विज्ञापन

हेलिकॉप्टर क्रैश: ये मुस्कुराती तस्वीर और फिर चंद सेकंड में सब खत्म, CEO और उसके परिवार का दर्दनाक आखिरी सफर

राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) ने 'बेल 206' मॉडल के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले 25 सालों में 'बेल 206' सीरीज के हेलीकॉप्टर - जिसमें बेल '206एल' भी शामिल है - संयुक्त राज्य अमेरिका में 82 घातक दुर्घटनाओं में शामिल रहे हैं.

न्यूजर्सी:

अपने 4, 5, 11 साल के तीन बच्चों और पत्नी के साथ मुस्कुराते सीमेंस के CEO अगस्टिन एस्कोबार की यह आखिर तस्वीर है. किसे पता था चंद सेकंड में सबकुछ उजड़ जाएगा. न्यू यॉर्क में शुक्रवार को हुए हेलिकॉटर क्रैश में यह हंसता-खेलता परिवार खत्म हो गया. यह प्यारी सी तस्वीर दर्दनाक याद बनकर रह गई. अमेरिका के न्यू यॉर्क में टूरिस्ट के एक परिवार को ले जा रहा एक हेलिकॉप्टर हडसन नदी में जा समाया. हादसे में छह लोगों की मौत हुई. सीमेंस के परिवार के अलावा छठा व्यक्ति पायलट था. अमेरिकी अधिकारियों ने पुष्टि करते हुए है कि दुर्घटना में मारे गए लोगों में सीमेंस के कार्यकारी अधिकारी अगस्टिन एस्कोबार और उनका परिवार शामिल था.

Agustín Escobar कौन थे?

अगस्टिन एस्कोबार (Agustín Escobar) के लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक इंटरनैशनल ऑपरेशन्स में उनको 25 साल से ज्यादा का अनुभव था. अमेरिका, साउथ अमेरिका, जर्मनी और स्पेन में वह काम कर चुके थे. अगस्टिन एस्कोबार सीमेंस मोबिलिटी में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के ग्लोबल सीईओ थे. उन्हें ऊर्जा, बुनियादी ढांचे और परिवहन क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय नेतृत्व का अच्छा खासा अनुभव था. 

Siemens क्या है?

जर्मनी की मल्टीनैशनल कंपनी है. इसकी गिनती यूरोप के नामी टेक्नॉलजी फर्म में होती है. कंपनी की साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक दुनियाभर में इसके 3 लाख 12 हजार कर्मचारी हैं. 2024 में रेवेन्यू 75.9 बिलियन यूरो था. 1866 में Siemens ने टेलिग्राफ बनाकर तहलका मचा दिया था. लंबी दूरी तक संदेश भेजने की यह क्रांतिकारी पहली थी. आज  Siemens  एनर्जी, हेल्थकेयर, ट्रांसपोर्टेशन जैसे सेक्टर में ग्लोबल लीडर वाली छवि रखती है.    

यह दुखद दुर्घटना उस समय घटित हुई जब पर्यटकों को ले जा रहा 'बेल 206' हेलीकॉप्टर नियंत्रण खो बैठा और नदी में गिर गया. न्यूयॉर्क सिटी पुलिस कमिश्नर जेसिका टिश ने कहा, "हेलीकॉप्टर ने दोपहर करीब 3 बजे स्काईपोर्ट शहर से उड़ान भरी और मैनहट्टन तटरेखा से होते हुए जॉर्ज वॉशिंगटन ब्रिज की तरफ दक्षिण की तरफ चला गया." उन्होंने बताया कि इसके बाद विमान मैनहट्टन हेलीपोर्ट की ओर मुड़ गया और नियंत्रण खोकर होबोकेन घाट के पास हडसन नदी में गिर गया.

Latest and Breaking News on NDTV

टिश ने कहा, दुर्भाग्यवश, "चार पीड़ितों को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया, दो अन्य को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उन दोनों ने भी दम तोड़ दिया."

हेलीकॉप्टर कंपनी की वेबसाइट पर जारी की गई तस्वीरों में दंपति और उनके बच्चे हेलीकॉप्टर में सवार होते समय मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं.

राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) ने 'बेल 206' मॉडल के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले 25 सालों में 'बेल 206' सीरीज के हेलीकॉप्टर - जिसमें बेल '206एल' भी शामिल है - संयुक्त राज्य अमेरिका में 82 घातक दुर्घटनाओं में शामिल रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

हादसे को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, "हडसन नदी में भयानक हेलीकॉप्टर दुर्घटना. ऐसा लग रहा है कि छह लोग, पायलट, दो वयस्क और तीन बच्चे, अब हमारे बीच नहीं हैं. दुर्घटना का फुटेज भयावह है. भगवान पीड़ितों के परिवारों और दोस्तों को संतावना दे. परिवहन सचिव सीन डफी और उनके प्रतिभाशाली कर्मचारी इस पर काम कर रहे हैं. वास्तव में क्या हुआ और कैसे हुआ, इसके बारे में जल्द बताया जाएगा."

दुर्घटना के बाद संघीय और स्थानीय एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी. अधिकारी इस घातक दुर्घटना के पीछे के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: