विज्ञापन
This Article is From May 25, 2011

मेजर इकबाल ही चौधरी खान है : हेडली

शिकागो: मुंबई आतंकवादी हमलों के आरोपी डेविड हेडली ने रहस्यमयी मेजर इकबाल की पहचान चौधरी खान के रूप में की है और कहा कि उसी ने 26/11 के हमलों की साजिश रची थी। भारत को संदेह है कि मेजर इकबाल आईएसआई में पाकिस्तानी सेना का अधिकारी है। 50 वर्षीय हेडली ने 26/11 के सह-आरोपी तहव्वुर राणा के मामले सुनवाई कर रही शिकागो की एक अदालत में कहा कि सितंबर, 2008 में आतंकवादियों को मुंबई लाने की रणनीति असफल हो गई, क्योंकि जिस नाव में उन्हें आना था, वह गुम हो गई। हेडली ने ज्यूरी के समक्ष कहा कि मेजर इकबाल के मुताबिक सितंबर में वह पाकिस्तानी नाव खो गई थी, जिसमें बैठकर हमलावरों को समुद्र में कुछ दूर तक ले जाया जाना था। इसके बाद उन्हें मछली पकड़ने वाली किसी भारतीय नौका में स्थानांतरित कर दिया जाना था। इकबाल ने हेडली को यह भी बताया कि उनसे वे 12 लाइफ जैकेटें खो गई थीं, जो हमलावरों के लिए थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेविड हेडली, मेजर इकबाल, मुंबई हमला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com