विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2015

मर चुका है हक्कानी नेटवर्क का सरगना जलालुद्दीन हक्कानी : सूत्र

मर चुका है हक्कानी नेटवर्क का सरगना जलालुद्दीन हक्कानी : सूत्र
जलालुद्दीन हक्कानी की फाइल फोटो
इस्लामाबाद: अफगानिस्तान में भारतीय हितों के खिलाफ कुछ भीषण हमलों में शामिल रहे खूंखार आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क का सरगना जलालुद्दीन हक्कानी एक साल से अधिक समय पहले मर चुका है।

यह बात आज आतंकी सूत्रों ने कही। अभी दो दिन पहले पाकिस्तान में खबर आई थी कि तालिबान का सरगना मुल्ला उमर भी मर चुका है।

जलालुद्दीन हक्कानी, सिराजुद्दीन हक्कानी का बाप था। सिराजुद्दीन को हाल में तालिबान के नए सरगना मुल्ला अख्तर मंसूर का अधीनस्थ (उप सरगना) बनाया गया था।

तालिबान सूत्रों ने कहा कि जलालुद्दीन एक साल पहले लंबी बीमारी के चलते मर गया और उसे अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में दफनाया गया था।

जलालुद्दीन की उम्र 70 साल के करीब थी। जिहादी हलकों में वह तब चर्चित हुआ था, जब उसने 1980 के दशक में सोवियत बलों के खिलाफ सफल अभियानों को अंजाम दिया। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि असल में उसकी मौत कहां हुई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, हक्कानी नेटवर्क, जलालुद्दीन हक्कानी, Taliban, Haqqani Network, Sirajuddin Haqqani, Afghanistan