कश्मीरियों को भारत से आजादी दिलाने के लिए पाकिस्तानियों से अपील करने के कुछ दिनों बाद जमात उद दावा प्रमुख और मुंबई आतंकवादी हमलों के सरगना हाफिज सईद का ट्विटर अकाउंट फिलहाल बंद कर दिया गया है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने जेयूडी प्रमुख के खिलाफ वस्तुत: खुद ही आज यह कार्रवाई की।
ट्विटर छद्म वेश धारण करने, कॉपीराइट उल्लंघन, हिंसा और धमकियों सहित नियमों का उल्लंघन किए जाने पर यूजर का अकाउंट बंद कर सकता है। सईद का ट्विटर अकाउंट ऐट हाफिजसईदजेयूडी अब 'अकाउंट सस्पेंडेड' पढ़ा जाएगा।
मीडिया में आई कुछ खबरों में कहा गया है कि सईद ने ट्विटर पर सक्रिय होने के लिए दो नए अकाउंट बनाए थे। उसके प्रवक्ता या जेयूडी के किसी सदस्य से इस बारे में फिलहाल टिप्पणी नहीं मिल पाई है।
पाकिस्तान सरकार से सहायता पा रहे सईद ने शुक्रवार को अपने समर्थकों से कहा था कि पाकिस्तानियों को आगे आना चाहिए और भारत से आजादी पाने में कश्मीरियों की मदद करनी चाहिए।
उसने लाहौर के ऐतिहासिक मीनार ए पाकिस्तान मैदान में जेयूडी के एक मजमे को संबोधित करते हुए कहा था, 'अगर अमेरिका की मदद के लिए अफगानिस्तान में भारत सैनिक भेज सकता है तो मुजाहिदीन के पास कश्मीर जाने का और अपने भाइयों की मदद करने का पूरा हक है। कश्मीरी मदद की गुहार लगा रहे हैं और यह हमारा कर्तव्य है कि हम उनकी अपील का जवाब दें।'
गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र ने जेयूडी को एक आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है और दिसंबर 2008 में सईद को आतंकवादी घोषित कर दिया था।
सईद के सिर पर एक करोड़ डॉलर का इनाम है। लेकिन, वह पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है। वह अक्सर रैलियों को भी संबोधित करता है जिसमें नियमित रूप से भारत के खिलाफ भड़काउ भाषण देता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं