विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2014

बंदूकधारियों ने सउदी के शहजादे के काफिले पर किया हमला

पेरिस:

पेरिस में सउदी अरब के शहजादे के काफिले पर लुटेरों ने हमला कर दिया और 250,000 यूरो (335,000 डॉलर) नकदी तथा 'संवेदनशील' दस्तावेज ले जाने में सफल रहे।

फ्रांस की पुलिस ने बताया कि सउदी दूतावास से ला बोरगेट में एक हवाईअड्डे की ओर जा रहे काफिले पर उत्तरी पेरिस में हमला हुआ। घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ।

एक सूत्र ने बताया कि रविवार को उत्तरी पेरिस के पोर्ट डे ला चापेले के करीब यह हमला हुआ। मामले में अभी तक किसी संदिग्ध को नहीं पकड़ा जा सका है।

स्थानीय अखबार ले परिशियन के मुताबिक चुराया गया दस्तावेज ‘संवेदनशील’ बताया जा रहा है। यह बिल्कुल असमान्य हमला है। वे भली भांति परिचित थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पेरिस, सऊदी अरब, सउदी सहजादे के काफिले पर हमला, Paris, Saudi Arab, Saudi Prince