विज्ञापन
This Article is From May 14, 2015

काबुल के गेस्टहाउस पर बंदूकधारियों का हमला, चार भारतीयों समेत 15 की मौत

काबुल के गेस्टहाउस पर बंदूकधारियों का हमला,  चार भारतीयों समेत 15 की मौत
नई दिल्ली: काबुल के एक लोकप्रिय गेस्ट हाउस पर आतंकी हमला हुआ, जिसमें चार भारतीयों समेत 15 लोगों की मौत हुई है। कहा जा रहा है कि इसमें भारतीय राजनयिक निशाने पर थे। खबर है कि कुछ हमलावार भी मारे गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गेस्टहाउस पर बंदूकधारियों के हमले पर चिंता जताई और वहां (मुश्किल में फंसे) लोगों की सुरक्षा की प्रार्थना की।

चीन की तीन दिवसीय यात्रा के लिए एयर इंडिया वन विमान में सवार होने के बाद मोदी ने कहा, 'विमान में, मुझे काबुल में हमला होने की खबर मिली। स्थिति को लेकर चिंता हो रही है, मैं सभी लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।'

अफगानिस्तान के एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने कहा, 'तीन-चार बंदूकधारी शाम के समय पार्क पैलेस गेस्टहाउस में घुस गए थे।

इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है।

घटनास्थल से काबुल पुलिस के प्रमुख अब्दुल रहमान रहिमी ने बताया कि हमले के दौरान गेस्टहाउस के अंदर करीब 44 लोग फंसे हुए थे। कुछ लोग वहां संगीत समारोह के लिए आए हुए थे, तो कुछ वहां डिनर के लिए आए थे। पुलिस और सुरक्षा बल वहां मौजूद कुछ लोगों को बचाने में सफल रही है। अमेरिकन एम्बेसी की प्रवक्ता ने इस हमले में एक अमेरिकी नागरिक के मारे जाने की पुष्टि की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
काबुल, काबुल गेस्टहाउस, गेस्टहाउस में हमला, नरेंद्र मोदी, Kabul, Kabul Guesthouse, Attack On Guest House, Narendra Modi To Kabul Guest House Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com