कराची:
पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादियों ने कराची जा रही दो बसों के करीब 30 यात्रियों को अगवा करने के बाद कम से कम 21 की हत्या कर दी।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों की वर्दी पहने कई आतंकियों ने शुक्रवार रात मस्तंग जिले में क्वेटा से कराची जा रही दो बसों पर हमला कर 30 यात्रियों को अगवा कर लिया और बाद में उनमें से कम से कम 21 की हत्या कर दी।
सुरक्षा कर्मियों ने बंदूकधारियों की तलाश के लिए मस्तंग जिले के खडकोचे इलाके में सघन अभियान चलाया। बलूचिस्तान के गृह मंत्री सरफराज बुग्ती ने बताया कि भारी वाहनों में करीब 20 से 25 की संख्या में सवार होकर आए अज्ञात बंदूकधारियों ने दो यात्री बसों को रुकवाया। बसों से यात्रियों को उतारा गया और उनमें से 30 को अगवा कर लिया गया। सैन्य अभियान शुरू होने के बाद अगवा लोगों की हत्या कर दी गई।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों की वर्दी पहने कई आतंकियों ने शुक्रवार रात मस्तंग जिले में क्वेटा से कराची जा रही दो बसों पर हमला कर 30 यात्रियों को अगवा कर लिया और बाद में उनमें से कम से कम 21 की हत्या कर दी।
सुरक्षा कर्मियों ने बंदूकधारियों की तलाश के लिए मस्तंग जिले के खडकोचे इलाके में सघन अभियान चलाया। बलूचिस्तान के गृह मंत्री सरफराज बुग्ती ने बताया कि भारी वाहनों में करीब 20 से 25 की संख्या में सवार होकर आए अज्ञात बंदूकधारियों ने दो यात्री बसों को रुकवाया। बसों से यात्रियों को उतारा गया और उनमें से 30 को अगवा कर लिया गया। सैन्य अभियान शुरू होने के बाद अगवा लोगों की हत्या कर दी गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान में आतंकवाद, बस पर हमला, बलूचिस्तान, क्वेटा, Pakistan Terrorism, Bus Attacked, Balochistan