लॉस एंजिलिस:
कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में एक प्रोफेसर की हत्या कर खुद की जान लेने वाले छात्र की पहचान मैनक सरकार के रूप में की गई है, जोकि इंजीनियरिंग का स्टूडेंट था। लॉस एंजिलिस पुलिस ने यह बात कही।
लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग के प्रवक्ता जेन किम ने पुष्टि करते हुए कहा कि गनमैन की पहचान मैनक सरकार के रूप में हई, लेकिन उन्होंने इससे ज्यादा जानकारी देने से इंकार कर दिया। पुलिस का हवाला देते हुए लॉस एंजिल्स टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि मैनक स्कूल में एक डॉक्टरेट उम्मीदवार था।
विशाल कैंपस में हुई गोलीबारी के बाद उसे दो घंटे तक बंद कर दिया गया था। बुधवार को पुलिस ने पुष्टि की थी मैनक सरकार और पीड़ित 39 वर्षीय प्रोफेसर विलियम क्लग ही इस घटना में शामिल थे। लॉस एंजिल्स कोरोनर कार्यालय ने पुष्टि की है कि क्लग की हमले में मौत हो गई।
यूनिवर्सिटी के अधिकारियों का कहना है कि गुरुवार से कक्षाएं शुरू हो गईं और इसके अलावा विश्वविद्यालय के छात्रों, फैकल्टी और स्टाफ के लिए काउंसलर भी मुहैया कराए जाएंगे।
चांसलर जीन ब्लॉक ने एक बयान में कहा कि यह शाम हमारे दिलों में भारी है, क्योंकि हमारे कैंपस में दो लोगों की अचानक दुखद मौत हुई है।
यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के मुताबिक, क्लग मैकेनिकल और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के प्रोफेसर थे। टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार प्रोफेसर क्लग ने एक कंप्यूटर जनित वास्तविक दिल विकसित करने का प्रयास किया था।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग के प्रवक्ता जेन किम ने पुष्टि करते हुए कहा कि गनमैन की पहचान मैनक सरकार के रूप में हई, लेकिन उन्होंने इससे ज्यादा जानकारी देने से इंकार कर दिया। पुलिस का हवाला देते हुए लॉस एंजिल्स टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि मैनक स्कूल में एक डॉक्टरेट उम्मीदवार था।
विशाल कैंपस में हुई गोलीबारी के बाद उसे दो घंटे तक बंद कर दिया गया था। बुधवार को पुलिस ने पुष्टि की थी मैनक सरकार और पीड़ित 39 वर्षीय प्रोफेसर विलियम क्लग ही इस घटना में शामिल थे। लॉस एंजिल्स कोरोनर कार्यालय ने पुष्टि की है कि क्लग की हमले में मौत हो गई।
यूनिवर्सिटी के अधिकारियों का कहना है कि गुरुवार से कक्षाएं शुरू हो गईं और इसके अलावा विश्वविद्यालय के छात्रों, फैकल्टी और स्टाफ के लिए काउंसलर भी मुहैया कराए जाएंगे।
चांसलर जीन ब्लॉक ने एक बयान में कहा कि यह शाम हमारे दिलों में भारी है, क्योंकि हमारे कैंपस में दो लोगों की अचानक दुखद मौत हुई है।
यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के मुताबिक, क्लग मैकेनिकल और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के प्रोफेसर थे। टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार प्रोफेसर क्लग ने एक कंप्यूटर जनित वास्तविक दिल विकसित करने का प्रयास किया था।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, प्रोफेसर की हत्या, लॉस एंजिलिस, मैनक सरकार, विलियम क्लग, California University, Professor Murder, Los Angeles, Mainak Sarkar, William Klug