वाशिंगटन:
गुजरात की राजधानी अहमदाबाद की झुग्गी-बस्तियों के 16 बच्चे छह मई से 16 जून तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। ये बच्चे 90 मिनट अवधि की एक नृत्य-नाटिका के जरिए यहां महात्मा गांधी के एकता के संदेश को फैलाएंगे।
'एकत्व' नाम से आयोजित होने वाली इस नृत्य-नाटिका में प्यार, प्रेरणा का संदेश होगा और विश्व को एकता व शांति की ओर ले जाने की दिशा में कार्य करने का आह्वान होगा। शिकागो, वाशिंगटन डीसी, सैन फ्रांसिस्को, लास एंजेलिस, हाउस्टन, ऑस्टिन, अटलांटा, मोंटक्लेयर व न्यूजर्सी में नृत्य-नाटिका का मंचन होगा।
आयोजकों ने बताया कि 'एकत्व' साल 2000 की 'एकता' परियोजना से प्रेरित है। महात्मा गांधी आश्रम के एक अलाभकारी संगठन मानव साधना व दर्पण एकेडमी ऑफ परफार्मिग आर्ट्स के शिक्षकों ने इसका आयोजन किया था।
मानव साधना के मिशन के तहत ये बच्चे अमेरिका में न केवल प्रस्तुति देंगे बल्कि इलाके में अन्य सुविधाहीनों की मदद करने वाले अलाभकारी संगठनों के साथ काम भी करेंगे। ये बच्चे शहर को साफ-सुथरा बनाने, विविध धर्मो को आपस में जोड़ने व मानवता को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगे। वारटोन बिजनस स्कूल से स्नातक व पूर्व हिप-हॉप कलाकार और 'एकत्व' के निदेशक निमेष पटेल कहते हैं, "यह छोटे लोगों के लिए एक बड़ा लक्ष्य है। लेकिन मैं इन बच्चों के साथ काम करते हुए हर दिन सीखता हूं कि वे किसी भी तरह से छोटे नहीं हैं, वे बहुत सक्षम हैं।"
पटेल बीते करीब ढाई साल से इन बच्चों और 'एकत्व' प्रयोग के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। बच्चों की इस प्रस्तुति का निर्देशन मल्लिका साराभाई व दर्पण एकेडमी ऑफ परफॉर्मिग आर्ट्स ने किया है। प्रोजेक्ट अहिंसा सहित कई अंतर्राष्ट्रीय संगठन एकत्व की इस यात्रा व प्रस्तुति में सहयोग कर रहे हैं।
'एकत्व' नाम से आयोजित होने वाली इस नृत्य-नाटिका में प्यार, प्रेरणा का संदेश होगा और विश्व को एकता व शांति की ओर ले जाने की दिशा में कार्य करने का आह्वान होगा। शिकागो, वाशिंगटन डीसी, सैन फ्रांसिस्को, लास एंजेलिस, हाउस्टन, ऑस्टिन, अटलांटा, मोंटक्लेयर व न्यूजर्सी में नृत्य-नाटिका का मंचन होगा।
आयोजकों ने बताया कि 'एकत्व' साल 2000 की 'एकता' परियोजना से प्रेरित है। महात्मा गांधी आश्रम के एक अलाभकारी संगठन मानव साधना व दर्पण एकेडमी ऑफ परफार्मिग आर्ट्स के शिक्षकों ने इसका आयोजन किया था।
मानव साधना के मिशन के तहत ये बच्चे अमेरिका में न केवल प्रस्तुति देंगे बल्कि इलाके में अन्य सुविधाहीनों की मदद करने वाले अलाभकारी संगठनों के साथ काम भी करेंगे। ये बच्चे शहर को साफ-सुथरा बनाने, विविध धर्मो को आपस में जोड़ने व मानवता को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगे। वारटोन बिजनस स्कूल से स्नातक व पूर्व हिप-हॉप कलाकार और 'एकत्व' के निदेशक निमेष पटेल कहते हैं, "यह छोटे लोगों के लिए एक बड़ा लक्ष्य है। लेकिन मैं इन बच्चों के साथ काम करते हुए हर दिन सीखता हूं कि वे किसी भी तरह से छोटे नहीं हैं, वे बहुत सक्षम हैं।"
पटेल बीते करीब ढाई साल से इन बच्चों और 'एकत्व' प्रयोग के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। बच्चों की इस प्रस्तुति का निर्देशन मल्लिका साराभाई व दर्पण एकेडमी ऑफ परफॉर्मिग आर्ट्स ने किया है। प्रोजेक्ट अहिंसा सहित कई अंतर्राष्ट्रीय संगठन एकत्व की इस यात्रा व प्रस्तुति में सहयोग कर रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं