विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2019

इन मैले जूतों को कितने दाम में खरीदेंगे आप? कंपनी ने रखी ये कीमत, उड़ा मज़ाक

इंटरनेशनल ब्रैंड गुच्ची (GUCCI) एक ऐसा शूज़ ट्रेंड लाया है, जो लोगों को शायद ही पसंद आए. क्योंकि इस ट्रेंड का नाम है 'Dirty Shoes'. 

इन मैले जूतों को कितने दाम में खरीदेंगे आप? कंपनी ने रखी ये कीमत, उड़ा मज़ाक
इन मैले जूतों को कितने दाम में खरीदेंगे आप?
नई दिल्ली:

जूतों के लिए हर कोई क्रेज़ है. साल 2019 में जिस तरह कैज़ुअल शूज़ या कहें स्पोर्ट्स शूज़ का ट्रेड है ठीक उसी तरह साल 2018 में कैनवस शूज़ हॉटेस्ट ट्रेंड थे. फैशन में अप-टू-डेट रहने वाले लोग इन ट्रेंड्स पर खूब पैसा बहाते हैं, लेकिन अब इंटरनेशनल ब्रैंड गुच्ची (GUCCI) एक ऐसा शूज़ ट्रेंड लाया है, जो लोगों को शायद ही पसंद आए. क्योंकि इस ट्रेंड का नाम है 'Dirty Shoes'. 

जी हां, अभी तक आपने यूट्यूब (YouTube) पर जूते साफ और चमकाने की वीडियोज़ देखी होंगी. लेकिन अब रुकिये, क्योंकि ट्रेंड गंदे जूते पहनने का है. 

ब्राइटनेस फुल करके यूज़ करती थी Mobile, आंखों में हुए 500 छेद और फिर...

लग्ज़री ब्रैंड गुच्ची (GUCCI) अपने क्रूज़ 2019 कलेक्शन में स्कूल में पहने जाने वाले जूतों के शेप और मटीरियल से इंस्पायर्ड होकर स्नीकर कलेक्शन लाया है. इन्हें Screener Sneakers (स्क्रीनर स्नीकर) नाम दिया गया है. इस शूज़ की खासियत है 70s के क्लासिक ट्रेनर्स को डिस्ट्रेस इफेक्ट देकर मार्केट में लाना. 

इन जूतों को विंटेज इफेक्ट देने के लिए इसमें ऑफ-व्हाइट रंग का बिना पॉलिश वाला लेदर का इस्तेमाल किया गया है. इसकी कीमत रखी गई है 870 डॉलर यानी करीब 61,913 रुपये.

ja9o22a

Dirty Shoes

आकाश अंबानी-श्लोका मेहता की शादी का जश्न शुरू, फाल्गुनी पाठक के गानों पर अंबानी परिवार ने किया डांडिया

सोशल मीडिया पर जिसने भी इन 'डर्टी शूज़' की कीमत सुनी, कमेंट्स करने से खुद रोक नहीं पाया. यहां देखिए कि लोग किस तरह इन जूतों का मज़ाक उड़ा रहे हैं....

 

 

 

 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com