विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2015

संकट में घिरे ग्रीस के प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा, सितंबर में हो सकते हैं चुनाव

संकट में घिरे ग्रीस के प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा, सितंबर में हो सकते हैं चुनाव
ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास की फाइल फोटो
एथेंस: ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास ने देश के नए वित्तीय सहायता कार्यक्रम को लेकर अपनी वामपंथी सिरिजा पार्टी के अंदर बगावत होने के बाद अपना पद छोड़ने का ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने देश में नए सिरे से चुनाव का आह्वान किया है।

गुरुवार रात राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में सिप्रास ने अपनी सरकार की सुलह समझौते की नीतियों को सही ठहराते हुए कहा कि यूनान ने यूरोजोन के दूसरे देशों से तीन साल के लिए 86 अरब यूरो के वित्तीय सहायता कार्यक्रम के जरिये सबसे बेहतर संभावित सौदा किया।

उन्होंने कहा कि देश को पैसा मिल गया है और अब वह 'गहरी नैतिक' जिम्मेदारी महसूस करते हैं कि न्याय के लिए अपने आप को जनता के सामने पेश कर दें।

सिप्रास औपचारिक रूप से देश के राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। सरकारी अधिकारियों ने बताया कि चुनाव एक माह के भीतर हो जाएंगे और संभवत: यह तारीख 20 सितंबर होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एलेक्सिस सिप्रास, ग्रीस, यूनान, सीरीजा, Greek PM, Greece Bailout, बेलआउट पैकेज, Alexis Tsipras, Greece Elections
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com