विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2012

यूनान में टीवी चैनल पर बहस के दौरान मारपीट

एथेंस: यूनान में चुनाव प्रचार के बीच एक टीवी कार्यक्रम के बहस के दौरान उस वक्त उहापोह की स्थिति पैदा हो गई, जब अति-दक्षिणपंथी गोल्डेन डाउन पार्टी के एक प्रवक्ता ने दो विपक्षी महिला नेताओं के साथ मारपीट शुरू कर दी।

गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे यूनान में होने वाले चुनाव से एक सप्ताह पहले यह शर्मनाक घटना सामने आई है। इस घटना से यूनान के लोग हतप्रभ रह गए, क्योंकि वे अपने नेताओं की ओर इस उम्मीद से देख रहे हैं कि उनकी परेशानी ये लोग दूर करेंगे। मारपीट करने वाले नेता इलियास कासिदियारिस के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

गोल्डेन डाउन पार्टी को बीते 6 मई को हुए चुनाव में 300 सीटों वाली संसद में 21 सीटें हासिल हुई थीं। इस पार्टी पर पहले भी एथेंस में प्रवासियों पर हमले के आरोप लगते रहे हैं, हालांकि ऐसी घटनाओं में वह अपनी संलिप्तता से इनकार करती रही है। वह खुद को राष्ट्रवादी संगठन के रूप में पेश करती रही है।

कासिदियारिस एंटीना टीवी कार्यक्रम में गरमागरम बहस के दौरान कासिदियारिस ने वामपंथी सीरिजा पार्टी की सदस्य रेना दोउरो पर गिलास का पानी फेंका और कम्युनिस्ट पार्टी की सदस्य लियाना कानेली को पीटा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Greece Live TV Assault, Greece TV Assault, Man Assaults Woman On Live TV, लाइव टीवी पर मारपीट, यूनान में टीवी चैनल पर मारपीट