 
                                            
                                        
                                        
                                                                                एथेंस: 
                                        ग्रीस ने ज्यादा कर्ज हासिल करने के लिए अगले सप्ताह तक सुधार लागू करने का संकल्प लिया है। यह जानकारी ग्रीस के वित्त मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में दी गई।
बयान के मुताबिक, डिफॉल्ट और यूरोजोन से बाहर निकलने से बचने के लिए उसने यूरोपीय स्थिरता व्यवस्था (ईएसएम) के तहत और अधिक कर्ज हासिल करने के लिए अगले सप्ताह तक सुधार लागू करने का वादा किया है।
बयान के मुताबिक, वित्त मंत्री यूक्लिड साकालोटोस ने जिस पत्र पर हस्ताक्षर किया है, उसमें लिखा गया है, 'ग्रीस ईएसएम से तीन साल की अवधि वाली ऋण सुविधा चाहता है। ऋण का उपयोग कर्ज चुकाने और वित्तीय व्यवस्था की स्थिरता सुनिश्चित करने में किया जाएगा।'
वित्त मंत्री ने कहा, 'इस कार्यक्रम के सिद्धांतों के तहत गणराज्य व्यापक सुधारों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। ये सुधार वित्तीय टिकाऊपन, वित्तीय स्थिरता और दीर्घकालिक विकास के लिए किए जाएंगे।'
उन्होंने कहा, 'कार्यक्रम के ढांचे के तहत हम अगले सप्ताह की शुरुआत से ये कदम उठाना शुरू कर देंगे, जिनमें कर सुधार से संबंधित उपाय और पेंशन संबंधी उपाय शामिल है।'
मंत्री ने समयबद्ध तरीके से ऋण चुकाने और यूरोजोन में बने रहने और एक सदस्य देश के रूप में नियमों का पालन करने के प्रति देश की प्रतिबद्धता का इजहार किया।
उल्लेखनीय है कि ग्रीस के इस अनुरोध से पहले यूरोजोन के नेताओं ने ब्रसेल्स में मंगलवार के सम्मेलन के बाद स्पष्ट चेतावनी दी थी कि ग्रीस या तो समझौते पर पहुंचे या रविवार को यूरोपीय संघ के शिखर सम्मेलन के दौरान यूरोजोन से बाहर निकलने के फैसले के लिए तैयार रहें।
                                                                        
                                    
                                बयान के मुताबिक, डिफॉल्ट और यूरोजोन से बाहर निकलने से बचने के लिए उसने यूरोपीय स्थिरता व्यवस्था (ईएसएम) के तहत और अधिक कर्ज हासिल करने के लिए अगले सप्ताह तक सुधार लागू करने का वादा किया है।
बयान के मुताबिक, वित्त मंत्री यूक्लिड साकालोटोस ने जिस पत्र पर हस्ताक्षर किया है, उसमें लिखा गया है, 'ग्रीस ईएसएम से तीन साल की अवधि वाली ऋण सुविधा चाहता है। ऋण का उपयोग कर्ज चुकाने और वित्तीय व्यवस्था की स्थिरता सुनिश्चित करने में किया जाएगा।'
वित्त मंत्री ने कहा, 'इस कार्यक्रम के सिद्धांतों के तहत गणराज्य व्यापक सुधारों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। ये सुधार वित्तीय टिकाऊपन, वित्तीय स्थिरता और दीर्घकालिक विकास के लिए किए जाएंगे।'
उन्होंने कहा, 'कार्यक्रम के ढांचे के तहत हम अगले सप्ताह की शुरुआत से ये कदम उठाना शुरू कर देंगे, जिनमें कर सुधार से संबंधित उपाय और पेंशन संबंधी उपाय शामिल है।'
मंत्री ने समयबद्ध तरीके से ऋण चुकाने और यूरोजोन में बने रहने और एक सदस्य देश के रूप में नियमों का पालन करने के प्रति देश की प्रतिबद्धता का इजहार किया।
उल्लेखनीय है कि ग्रीस के इस अनुरोध से पहले यूरोजोन के नेताओं ने ब्रसेल्स में मंगलवार के सम्मेलन के बाद स्पष्ट चेतावनी दी थी कि ग्रीस या तो समझौते पर पहुंचे या रविवार को यूरोपीय संघ के शिखर सम्मेलन के दौरान यूरोजोन से बाहर निकलने के फैसले के लिए तैयार रहें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
