विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2011

खर्चों में कटौती से जुड़े यूनान के बजट को संसद की मंजूरी

यूरो क्षेत्र में बढ़ते ऋण संकट पर लगाम लगाने के लिए यूरोपीय नेताओं के बढ़ते दबाव के बीच यह बजट पारित किया गया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
एथेंस: यूनान की संसद ने खर्चों में कटौती के लिए सख्त उपायों वाला बजट बुधवार सुबह पारित कर दिया। यूरो क्षेत्र में बढ़ते ऋण संकट पर लगाम लगाने के लिए यूरोपीय नेताओं के बढ़ते दबाव के बीच यह बजट पारित किया गया है। बजट का समाजवादी, रूढ़िवादी तथा सरकार को समर्थन दे रहे दक्षिणपंथियों ने समर्थन किया। बजट में खर्चों में कटौती के ऐसे कदम उठाने की बात कही गई है, जिसे लोग पसंद नहीं कर रहे हैं। दूसरी ओर यूरोपीय संघ ने नए ऋण देने के लिए ऐसे कदम उठाने की मांग की थी। संसद के अध्यक्ष फिलिप्स पेटसालनिकोज ने कहा कि कुल 299 सांसदों में से 258 ने बजट के पक्ष में, जबकि 41 ने इसके विरोध में वोट डाला। इससे पहले, कार्यवाहक प्रधानमंत्री लुकास पापादेमोस ने सांसदों से बजट का समर्थन करने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा था कि खतरनाक नीतियों के कारण प्रत्येक यूनानवासी पर 40,000 डॉलर का कर्ज हो गया है। इस स्थिति में बदलाव के लिए यह जरूरी है। बजट में आर्थिक नीतियों की रूपरेखा का प्रस्ताव है। बढ़ते घाटों के कारण यूनान का ऋण फिलहाल 350 अरब यूरो से ऊपर चला गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूनान, ग्रीस, कर्ज संकट, यूरो जोन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com