विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2015

ग्रीस में पूर्व पीएम सिप्रास की पार्टी में फूट, 25 सांसदों ने बनाई नई पार्टी

ग्रीस में पूर्व पीएम सिप्रास की पार्टी में फूट, 25 सांसदों ने बनाई नई पार्टी
ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास की फाइल फोटो
एथेंस: यूनान में 25 सांसदों ने सत्तारूढ़ दल सिरिजा को छोड़कर एक नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है। शुक्रवार को मीडिया की रपटों में यह जानकारी दी गई।

सरकारी 'ता निया' अखबार ने बताया कि सिरिजा के नेता और प्रधानमंत्री अलेक्सिस सिप्रास की नीतियों की मुखालफत करने वाले 25 सांसद सिरिजा छोड़कर लेइकी अनोतिता (लोक एकता) नाम से बनने वाली नई पार्टी में शामिल होंगे।

बीबीसी के मुताबिक सिप्रास ने गुरुवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद देश में मध्यावधि चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। सिप्रास और उनकी पार्टी के कई सांसदों में मतभेद की वजह यूनान के लिए मंजूर किया गया तीसरा वित्तीय राहत पैकेज है।

कर्ज में डूबकर दिवालिया होने की कगार तक पहुंच गए यूनान को बचाने के लिए उसे यूरोपीय सहयोगियों से 86 अरब यूरो (लगभग 95 अरब डालर) का नया कर्ज मिला है। इसके बदले में सिप्रास ने कर्ज देने वाले देशों की ऐसी कई बेहद कड़ी शर्तों को माना जिनका खुद उन्होंने कभी विरोध किया था और जिस विरोध के बल पर उन्हें जनसमर्थन मिला था।

इन शर्तों में यूनान को यूरोजोन में बनाए रखना और खर्च में कटौती के नाम पर पेंशन जैसी तमाम सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में बड़े पैमाने पर कटौती करना भी शामिल है। सिप्रास का कहना है कि इन बातों को मानना समय की मांग है जबकि उनका विरोध करने वाले सांसदों का कहना है कि यह यूनान के हितों से खिलवाड़ है।

इसी विरोध का नतीजा 25 सांसदों के साथ लेइकी अनोतिता नाम की पार्टी की शक्ल में सामने आया है। पार्टी का नेतृत्व पूर्व ऊर्जा मंत्री पानागिओतिस लाफाजानिस करेंगे। नए राहत पैकेज का इन्होंने सबसे ज्यादा विरोध किया था। माना जा रहा है कि यूनान में नए चुनाव 20 सितंबर को होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सिप्रास, ग्रीस, यूनान, फूट, सत्तारूढ़ दल सिरिजा, लेइकी अनोतिता, Sipras, Geek, Yunan, Sirja, Split