सैन फ्रांसिस्को : नेपाल में शनिवार को विनाशकारी भूकंप के कारण आए बर्फीले तूफान में माउंट एवरेस्ट के आधार शिविर में मारे गए लोगों में गूगल का एक कार्यपालक अधिकारी भी शामिल है।
एवरेस्ट की चढ़ाई के लिए सैकड़ों पर्वतारोही आधार शिविर में इक्टठा हुए थे, लेकिन बर्फीले तूफान के कारण शिविर के कई हिस्से ध्वस्त हो गए और डैन फ्रेडिनबर्ग की मौत हो गई।
गूगल के एक अधिकारी लॉरेंस यू ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि फ्रेडिनबर्ग के साथ गूगल के तीन अन्य कर्मचारी भी एवरेस्ट फतह करने के लिए नेपाल गए थे। उनकी जान बच गई है। यू ने बताया कि गूगल राहत प्रयासों के लिए 10 लाख डॉलर की मदद कर रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गूगल, गूगल अधिकारी, भूकंप, नेपाल में भूकंप, माउंट एवरेस्ट, नेपाल, Google, Google Adventurer, Everest Avalanche, Nepal Earthquake, Nepal