विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2018

वर्ल्‍ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक से पहले IMF से अच्छी ख़बर, '2018 में भारत की विकास दर 7.4% रहेगी'

पिछले साल नोटबंदी और जीएसटी की वजह से विकास दर में गिरावट आई थी. IMF ने 2019 के लिए भारत की विकास दर 7.8 रहने का अनुमान लगाया है.

वर्ल्‍ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक से पहले IMF से अच्छी ख़बर, '2018 में भारत की विकास दर 7.4% रहेगी'
वाशिंगटन-दावोस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दावोस में हैं और दावोस में वर्ल्‍ड इकोनॉमिक फोरम (World Economic Forum) की बैठक शुरू होने से पहले अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की तरफ़ से अच्छी ख़बर आई है. IMF ने 2018 में भारत की विकास दर 7.4 फ़ीसदी रहने का अनुमान लगाया है जबकि 2018 में चीन की विकास दर 6.8 फ़ीसदी रहेगी. पिछले साल नोटबंदी और जीएसटी की वजह से विकास दर में गिरावट आई थी. IMF ने 2019 के लिए भारत की विकास दर 7.8 रहने का अनुमान लगाया है.

इस तरह भारत उभरती अर्थव्यवस्थाओं मे सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा. दावोस, स्विट्जरलैंड में विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक शिखर बैठक के मौके पर अलग से जारी अपने ताजा विश्व आर्थिक परिदृश्य (डब्ल्यूईओ) रिपोर्ट में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने 2019 में भारत की वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है. ताजा रिपोर्ट में भारत के 2018 और 2019 के लिए वृद्धि दर के अनुमान में अक्टूबर, 2017 के अनुमान की तुलना में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आईएमएफ ने कहा कि उस समय समान अवधि में चीन की वृद्धि दर क्रमश: 6.6 प्रतिशत और 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है.

आईएमएफ ने कहा कि उभरते बाजारों तथा विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के लिए 2018 और 2019 में कुल वृद्धि दर के अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आईएमएफ का अनुमान है कि 2018 में भारत की वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत रहेगी जबकि चीन की 6.8 प्रतिशत रहेगी. इस बीच, आईएमएफ ने कहा है कि विश्व अर्थव्यवस्था रफ्तार पकड़ रही है और उसकी वृद्धि दर 2018 और 2019 में 3.9 प्रतिशत रहेगी.

आईएमएफ ने कहा कि 2017 में वैश्विक उत्पादन की वृद्धि दर 3.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है. यह 2016 की तुलना में आधा प्रतिशत अंक अधिक है. वृद्धि दर में बढ़ोतरी व्यापक रही है. यूरोप और एशिया में वृद्धि दर में बढ़ोतरी हैरान करने वाली है. आईएमएफ ने 2018 और 2019 में वैश्विक वृद्धि दर के अनुमान को 0.2 प्रतिशत बढ़ाकर 3.9 प्रतिशत कर दिया है.

VIDEO: दावोस पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में लेंगे हिस्सा

(इनपुट भाषा से...)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com