विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2012

वेश्यावृत्ति से इनकार करने पर अफगान लड़की का सिर कलम

हेरात: अफगान पुलिस ने चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने एक महिला पर वेश्यावृत्ति के लिए दबाव डाला और इनकार करने पर उसका सिर कलम कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि माह गुल (20) को उसकी सास ने हेरात प्रांत में अपने मकान में एक पुरुष के साथ हमबिस्तर कराने की कोशिश की।

प्रांत के पुलिस प्रमुख अब्दुल गफार सैयदजादा ने बताया कि हमने उसकी सास-ससुर, उसके पति और मारने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

गुल की शादी चार माह पहले हुई थी। उसकी सास ने कई बार उसे वेश्यावृत्ति में धकेलने की कोशिश की।

संदिग्ध नजीबुल्ला को एक संवाददाता सम्मेलन में पुलिस ने पेश किया जहां उसने बताया कि गुल को मारने के लिए उसकी सास ने उसे यह कहते हुए उकसाया कि वह वेश्या है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Woman Beheaded, Woman Forced For Prostitution, वैश्वयावृत्ति, महिला का सिर कलम, अफगानिस्तान, Afghanistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com