विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2012

अफगानिस्तान में शांति पाक के लिए महत्वपूर्ण : गिलानी

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा है कि अफगानिस्तान में शांति पाकिस्तान की शांति एवं सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। पाकिस्तान की सरकारी समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान (एपीपी) ने गिलानी के हवाले से कहा है कि पाकिस्तान ने अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई के शांति प्रयासों का हमेशा समर्थन किया है और वह अफगान स्वामित्व वाली सुलह प्रक्रिया का लगातार समर्थन करता रहेगा।

फजल-ए-हादी मुस्लिमयार के नेतृत्व में अफगानी सीनेटरों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ यहां एक मुलाकात में गिलानी ने कहा कि दोनों देशों के सांसदों का एक-दूसरे देशों में दौरा द्विपक्षीय सम्बंध प्रगाढ़ करने के लिए जरूरी है, और पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के साथ सम्बंधों को सुधारने के लिए हमेशा ठोस प्रयास किए हैं। गिलानी ने कहा कि पाकिस्तान ने बुरहानुद्दीन रब्बानी की हत्या की जांच के सम्बंध में इस्लामाबाद आए अफगानी दल को पूरा सहयोग किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Yousuf Raza Gilani, Pakistan Government, यूसुफ रजा गिलानी, पाकिस्तान सरकार, अफगानिस्तान में शांति, Peace In Afganistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com