विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2011

जर्मनी में भीषण तूफान, वाहनों की टक्कर में 10 मरे

बर्लिन: जर्मनी के एक तटीय शहर में आए तूफान के बाद लगभग 40 वाहनों के आपस में टकरा जाने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 97 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि रोस्तोक शहर के दक्षिण में एक राजमार्ग पर यह हादसा हुआ। वाहनों की लम्बी कतार में तीन ट्रक भी शामिल थे। इस दुर्घटना के बाद ज्वलनशील पदार्थ लेकर जा रहे एक ट्रक सहित लगभग 20 वाहनों में आग लग गई। पुलिस के मुताबिक आंधी तूफान आने की वजह से राजमार्ग पर दृश्यता घटकर 100 मीटर से भी कम हो गई थी, जिससे वाहनों की लम्बी कतार लग गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जर्मनी, तूफान, हादसा