बर्लिन:
दक्षिणी जर्मनी में पुलिस कमांडो जब उस इमारत में दाखिल हुए जहां लोगों को बंधक बनाया गया था, तो वहां बंदूकधारी समेत पांच लोगों के शव मिले।
पुलिस प्रवक्ता जुएर्गन शेफर ने बताया कि यह बंधक संकट सुबह नौ बजे कार्ल्सरुहे स्थित एक इमारत में शुरू हुआ और दोपहर बाद सबसे ऊपरी फ्लैट से धुंआ आने के बाद कमांडो दल वहां दाखिल हुआ।
इमारत के अंदर पुलिस को पांच शव मिले, जिनमें संदिग्ध हमलावर के शव के अलावा अदालत के अमीन, एक महिला और मरम्मत करने वाले व्यक्ति के शव शामिल हैं।
ये लोग इस व्यक्ति की ओर से किराया नहीं दिए जाने के बाद उससे फ्लैट खाली कराने गए थे, जब गोलीबारी हुई।
पुलिस प्रवक्ता जुएर्गन शेफर ने बताया कि यह बंधक संकट सुबह नौ बजे कार्ल्सरुहे स्थित एक इमारत में शुरू हुआ और दोपहर बाद सबसे ऊपरी फ्लैट से धुंआ आने के बाद कमांडो दल वहां दाखिल हुआ।
इमारत के अंदर पुलिस को पांच शव मिले, जिनमें संदिग्ध हमलावर के शव के अलावा अदालत के अमीन, एक महिला और मरम्मत करने वाले व्यक्ति के शव शामिल हैं।
ये लोग इस व्यक्ति की ओर से किराया नहीं दिए जाने के बाद उससे फ्लैट खाली कराने गए थे, जब गोलीबारी हुई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं