विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2022

Gay डेटिंग एप Grindr पर चला चीन में चाबुक, इंटरनेट पर 'शुभ माहौल' के लिए हटाया गया  

दुनिया की सबसे अधिक जनसंख्या वाले देश चीन ( China) में 1997 में समलैंगिकता को अपराध के दायरे से बाहर कर दिया था, लेकिन अभी भी समलैंगिक शादियां गैरकानूनी हैं और LGBTQ के मुद्दों पर अभी भी खुल कर बात नहीं की जाती.  

Gay डेटिंग एप Grindr पर चला चीन में चाबुक, इंटरनेट पर 'शुभ माहौल' के लिए हटाया गया  
चीन में इंटरनेट पर सेंसरशिप की नई कैंपेन चलाई जा रही है ( प्रतीकात्मक तस्वीर)
बीजिंग:

चीन (China) में समलैंगिक अधिकारों को दबाने के लिए एक और कदम उठाया गया. चीन ने अपने नववर्ष समारोह, लूनर न्यू ईयर( Lunar New Year) पर इंटरनेट (Internet) को 'पवित्र' बनाने के लिए LGBTQ समुदाय में प्रचलित ग्रिंडर (Grindr) को एप स्टोर (App Store) से हटा दिया है. चीन में गे डेटिंग एप Grindr अचानक से कई एप स्टोर्स से गायब हो गया है. चीन में इंटरनेट पर सख्त सरकारी निगरानी के बाद अब गे डेटिंग एप ग्रिंडर कई एप स्टोर्स से गायब हो गया है. चीन में कम्युनिस्ट पार्टी (Community Party) के शासन में ऑनलाइन व्यवहार पर कड़ी नज़र रखी जाती है. 

यह भी पढ़ें:- गे कपल ने परिवार और दोस्तों के सामने धूमधाम से रचाई शादी, 8 साल से एक-दूसरे को कर रहे थे डेट

देश के साइबर सिक्योरिटी (Cyber Security) संभालने वाले अधिकारी लूनर न्यू ईयर( Lunar New Year) छुट्टियों और फरवरी में होने जा रहे विंटर ओलिंपिक ( Winter Olympic) से पहले इंटरनेट से गैरकानूनी और संवेदनशील सामग्री हटाने की एक महीने की ड्राइव चला रहे हैं. 

दुनिया की सबसे अधिक जनसंख्या वाले देश चीन ( China) में 1997 में समलैंगिकता को अपराध के दायरे से बाहर कर दिया था, लेकिन अभी भी समलैंगिक शादियां गैरकानूनी हैं और LGBTQ के मुद्दों पर अभी भी खुल कर बात नहीं की जाती.  

यह भी पढ़ें:- इंसानियत शर्मशार : ट्रांसजेंडरों का आरोप- जेंडर साबित करने के लिए पुलिस ने उतरवाए कपड़े

इंटरनेट पर सामग्री सेंसर होने से LGBTQ समुदाय दबाव है और फिल्मों में गे रोमांस भी नहीं दिखाया जाता. एपल (Apple) का कहना है कि Grindr के डेवलपर्स ने चीन के एपल स्टोर से एप हटा लिया है. 

एंड्रॉयड पर भी चीनी कंपनियों की तरफ से की गई सर्च का कोई नतीजा नहीं निकला. ग्राइंडर ने एएफपी की तरफ से पूछे गए सवालों का कोई जवाब नहीं दिया. लेकिन Grindr का स्थानीय प्रतिद्वंधी ब्लूड Blued डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. 

अमेरिकी अधिकारियों की तरफ से डेटा के दुरुपयोग और अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को संभावित खतरे के मामले  दबाव में आकर Grindr के चीनी मालिक ने इसे 2020 में निवेशकों को बेच दिया था. मंगलवार को चीन के साइबरस्पेस प्रशासन ने इंटरनेट पर अफवाहों, पॉर्न और अन्य वेब कंटेंट को हटाने की ड्राइव शुरू की थी. 

एक बयान में कहा गया था कि इस कैंपेन का मकसद, " लूनर न्यू ईयर के मौके पर जनता की राय के लिए इंटरनेट पर  सभ्य, स्वस्थ्य, उत्सव का और शुभ माहौल बनाना है."

पिछले साल, एक बड़ी यूनीवर्सिटी के LGBTQ अधिकार समूह का अकाउंट WeChat समेत सभी सोशल मीडिया से हटा दिया गया था. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com