विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2013

सिख मॉडल वाले विज्ञापन पर नस्ली टिप्पणी की गई

सिख मॉडल वाले विज्ञापन पर नस्ली टिप्पणी की गई
न्यूयॉर्क:

अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक जगह लगे कपड़ों के ब्रांड ‘गैप’ के विज्ञापन में एक सिख मॉडल को निशाना बनाते हुए नस्ली शब्द लिख दिए गए। इस विज्ञापन को सोशल मीडिया में तीखी प्रतिक्रिया जताई जा रही है।

विज्ञापन में भारतीय अमेरिकी कलाकार एवं डिजाइनर वारिस अहलूवालिया को फिल्मकार क्वेनटिन के साथ दिखाया गया है। इस विज्ञापन में ‘मेक लव’ लिखा हुआ था।

सबवे स्टेशन के पास मौजूद इस विज्ञापन पर ‘मेक लव’ की जगह ‘मेक बम’ तथा ‘प्लीज स्टॉप ड्राइविंग टैक्सीज’ लिख दिया गया।

इस विज्ञापन के साथ छेड़छाड़ करके सीधे तौर पर सिख समुदाय को निशाना बनाया गया क्योंकि अमेरिका में सिख लोग बड़े पैमाने पर टैक्सी चलाते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सिख मॉडल, विज्ञापन में सिख मॉडल, नस्ली टिप्पणी, गैप का विज्ञापन, Sikh Model, GAP Advertisement, Racial Comment