पाकिस्तान के कप्तान और विकेटकीपर सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) को दक्षिण अफ्रीका के एंडिले फेलुकवायो के खिलाफ नस्ली टिप्पणी करना भारी पड़ा है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC)ने सरफराज (Sarfraz Ahmed) को इस टिप्पणी के लिए चार इंटरनेशनल मैच के लिए निलंबित कर दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सूत्रों ने सरफराज के निलंबन की पुष्टि की है. सरफराज पर यह कार्रवाई आईसीसी के एंटी रेसिज्म कोड के तहत की गई है. गौरतलब है कि सरफराज (Sarfraz Ahmed) ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में हुए दूसरे वनडे मैच के दौरान एंडिले फेलुकवायो के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी. इस टिप्पणी को विकेट पर लगे माइक्रोफोन से सुना गया था.
JUST IN: Pakistan captain Sarfaraz Ahmed has been handed a four-match suspension for breaching ICC's Anti-Racism Code.
— ICC (@ICC) January 27, 2019
DETAILS https://t.co/7lCs3FiYpp pic.twitter.com/OWpwV6lJ4w
इस पूर्व पाक क्रिकेटर ने सरफराज को चेताया, बोला- सावधानी से जाना पाकिस्तान
सरफराज ने ऑलराउंडर फेलुकवायो (Andile Phehlukwayo) की रासी वान डेर दुसान के साथ मैच विजेता साझेदारी के दौरान उर्दू में यह टिप्पणी की थी. 37वें ओवर के दौरान सरफराज ने विकेट के पीछे से फेलुकवायो को लेकर कहा था, ‘अबे काले, तेरी अम्मी आज कहां बैठी हैं? क्या पढ़वा के आया है आज?
पाकिस्तान के कप्तान हुए इस तरह आउट तो लोग बोले- 'हर कोई धोनी नहीं होता'
आईसीसी के मैच रैफरी ने इस मामले में सरफराज अहमद को तलब करके स्पष्टीकरण मांगा था. मामले के तूल पकड़ने के बाद सरफराज ने टिप्पणी के लिए खुद को जिम्मेदार मानते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम और व्यक्तिगत तौर पर फेलुकवायो से माफी मांगी थी. सरफराज ने 23 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करते हुए इस गलती के लिए अपने प्रशंसकों से भी माफी मांगी थी.
वीडियो: शाहिद अफरीदी बोले, पाकिस्तान से ज्यादा प्यार भारत में मिला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं