त्रिपोली:
मुअम्मर गद्दाफी के बेटे सैफ अल इस्लाम ने कहा है कि वह अब भी त्रिपोली में है और विद्रोहियों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। विद्रोहियों ने पिछले हफ्ते लीबियाई राजधानी त्रिपोली पर कब्जा कर लिया था। सैफ ने यह भी कहा कि उसके पिता गद्दाफी ठीक हैं और अब भी लड़ाई लड़ रहे हैं। उसका यह संदेश पेरिस में लीबिया के मुद्दे पर विश्व शक्तियों का सम्मेलन शुरू होने से चंद घंटे पहले प्रसारित हुआ। दूसरी ओर गद्दाफी के एक अन्य बेटे सादी ने कहा कि वह समर्पण करने के लिए तैयार है और इसके साथ ही विद्रोहियों ने कज्जाफी के विदेश मंत्री अब्देलाती अल ओबेदी को पकड़ लेने का दावा किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गद्दाफी, त्रिपोली, विद्रोही