तेहरान:
लीबिया में गुरुवार को हुए एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में कर्नल मुअम्मार गद्दाफी का सबसे छोटा पुत्र सैफ अल-अरब सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के समर्थन में उतर गया। उसने संकेत दिया है कि गद्दाफी आत्महत्या कर लेंगे अथवा देश छोड़कर चले जाएंगे। समाचार एजेंसी 'आईआरएनए' के मुताबिक गद्दाफी ने सैफ को लीबिया के पूर्वी इलाकों में लोकतंत्र समर्थक आंदोलनकारियों को दबाने में सुरक्षा बलों की मदद करने के लिए वहां भेजा था लेकिन सैफ गुरुवार को बेनघाजी के पूर्वी शहर में प्रदर्शनकारियों से मिल गया। ईरान के टेलीविजन चैनल 'प्रेस टीवी' के मुताबिक गद्दाफी के पुत्रों में सैफ को काफी कम प्रभाव वाला माना जाता है। उसने संकेत दिया है कि अपने तनाशाही शासन के खिलाफ उठते जनविद्रोह को देखते हुए उसके पिता आत्महत्या कर लेंगे अथवा लेटिन अमेरिका के किसी देश में भाग जाएंगे। बताया जाता है कि सैफ को सेना का समर्थन प्राप्त है और उसे सैन्य हथियारों के साथ देश के पूर्वी हिस्सों में भेजा गया है। ज्ञात हो कि देश के तीसरे सबसे बड़े शहर अल बयदा में कई खुफिया और सैन्य अधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जबकि तोब्रुक के पूर्वी शहर में एक मेजर जनरल ने प्रदर्शनकारियों पर हमला करने पर गद्दाफी की आलोचना की है। उल्लेखनीय है कि राजधानी त्रिपोली में सेना द्वारा प्रदर्शनकारियों पर किए गए हवाई हमलों में कम से कम 1000 लोग मारे गए हैं। 'प्रेस टीवी' के मुताबिक प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने से इनकार करने पर 130 सैनिकों पर कार्रवाई की गई है।