विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2014

जी-7 देश यूक्रेन की मदद के लिए तैयार

वाशिंगटन:

बढ़ते तनाव के बीच सात प्रमुख अमीर देशों के समूह (जी-7) ने यूक्रेन द्वारा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के मुताबिक, आर्थिक सुधार प्रक्रिया जारी रखने तक उसकी आर्थिक मदद करने के प्रति प्रतिबद्धता जताई है।

जी-7 देशों ने एक बयान में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा इस सप्ताह यूक्रेन सरकार के साथ तकनीकी और नीतिगत चर्चा शुरू करने के लिए एक दल भेजने के फैसले का स्वागत किया है।

बयान में कहा गया है कि आईएमएफ का सहयोग विश्व बैंक, अन्य अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों, यूरोपीय संघ और द्विपक्षीय स्रोतों से अतिरिक्त सहायता प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण होगा। जी-7 के संयुक्त बयान में कहा गया ‘हम यूक्रेन की वृहद्-आर्थिक, नियमाकीय और भ्रष्टाचार रोधी चुनौतियों से निपटने में उसकी तेजी से तकनीकी सहायता मुहैया कराने के प्रति भी प्रतिबद्ध हैं। हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय के अन्य सदस्यों की भागीदारी का स्वागत करते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूक्रेन, जी7, रूस, रूस-यूक्रेन तनाव, G7, Ukraine, Russia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com