संयुक्त राष्ट्र:
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट की मांग कर रहे चार देशों-भारत, ब्राजील, जर्मनी और जापान ने सुरक्षा परिषद के जल्द से जल्द विस्तार के लिए पूरी ताकत लगाने पर सहमति जताई है। चारों देशों के विदेश मंत्रियों की शुक्रवार को यहां हुई बैठक के बाद जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है, "संयुक्त राष्ट्र महासभा के मौजूदा सत्र में एक ठोस परिणाम की दिशा में सुरक्षा परिषद के अत्यावश्यक सुधार की प्रक्रिया शुरू करने हेतु सदस्य देशों की पहल के लिए व्यापक समर्थन मौजूद है।" विदेश मंत्रियों की इस बैठक में भारत के विदेश मंत्री एसएम कृष्णा, ब्राजील के एंटोनियो डी एगियार पैट्रियोटा, जर्मनी के गुइडो वेस्टरवेल्ले और जापान के टेकीकी मात्सुमोतो ने हिस्सा लिया। बयान में कहा गया है, "मंत्रियों ने सुरक्षा परिषद की स्थायी और अस्थायी दोनों श्रेणियों में जल्द से जल्द विस्तार के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाने पर सहमति जताई है।" बयान में कहा गया है, "इस लक्ष्य के लिए जी-4 देशों ने अन्य देशों तक पहुंचने और उदारता की भावना के साथ उनके साथ मिल कर काम करने की अपनी तैयारी की पुष्टि की।" ये चारों देश परिषद के मौजूदा पांच स्थायी सदस्यों-अमेरिका, रूस, चीन फ्रांस और ब्रिटेन के बराबर का दर्जा चाहते हैं। इन देशों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के सामने खड़ी प्रमुख मौजूदा चुनौतियों पर उनके यहां कई सारी स्थितियां एक जैसी हैं। चारों देशों ने अस्थायी सदस्यों की संख्या बढ़ाने और परिषद की कार्यपद्धति में सुधार करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
संरा, सुरक्षा परिषद, जी-4