विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने तस्वीर ट्वीट की जिसमें मोदी, डोनाल्ड ट्रंप से हाथ मिलाते हुए और बात करते हुए देखे गए. प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन से भी बातचीत की.
Catching up with other #G20 leaders from Russia, Italy and UK at the Leaders' Lounge. pic.twitter.com/YkqDbwVfmL
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) November 30, 2018
रवीश कुमार ने पुतिन, इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते और ब्रिटिश प्रधानमंत्री के साथ मोदी की बातचीत का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘लीडर्स लाउंज में रूस, इटली और ब्रिटेन के नेताओं से बात हुई.'' मोदी ने चिली के राष्ट्रपति सेबस्टियन पिनेरा से भी मुलाकात की और उनके साथ कारोबार, ऊर्जा, कृषि और स्वास्थ्य जैसे परस्पर हित के कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की.
A peek inside the Leaders' Lounge.
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) November 30, 2018
PM @narendramodi interacting with other #G20 leaders from the United States, the Netherlands, Mexico and Turkey. pic.twitter.com/ddZz22PGNH
बाद में, मोदी ने अन्य वैश्विक नेताओं के साथ ‘जी20 अर्जेंटीना परिवार' तस्वीर खिंचवाई. इससे पहले, मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग, सऊदी अरब के वली अहद मोहम्मद बिन सलमान और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस से अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें कीं.
Towards a Fair and Sustainable Future
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) November 30, 2018
PM @narendramodi joins the world leaders for #G20Argentina Family Photo. In next three sessions, leaders will deliberate on issues related to technological transformation, social changes & collective action needed to face new challenges pic.twitter.com/lblsfGRq06
पीएम नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने वैश्विक और बहुपक्षीय हितों के बड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अपनी पहली त्रिपक्षीय बैठक को लेकर जी 20 शिखर सम्मेलन से इतर शुक्रवार को मुलाकात की. रणनीतिक महत्व के हिंद - प्रशांत क्षेत्र में चीन के अपनी शक्ति प्रदर्शित करने के मद्देनजर यह बैठक काफी मायने रखती है.
मोदी ने साझा मूल्यों पर साथ मिलकर काम जारी रखने पर जोर देते हुए कहा , ‘‘जेएआई (जापान, अमेरिका, भारत) की बैठक लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति समर्पित है...‘जेएआई' का अर्थ जीत शब्द से है.'' प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि यह बैठक तीन राष्ट्रों की दूरदृष्टि का समन्वय है. जापानी प्रधानमंत्री ने कहा कि वह प्रथम ‘‘जेएआई त्रिपक्षीय '' में भाग लेकर खुश हैं.Coming together of strategic partners
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) November 30, 2018
The first-ever trilateral Summit 'JAI' between the leaders of Japan @AbeShinzo, America @realDonaldTrump & India @narendramodi concluded a while ago in Buenos Aires. Leaders exchanged views on Indo Pacific, maritime and connectivity issues. pic.twitter.com/I8YOSnChev
डोनाल्ड ट्रंप ने बैठक में भारत के आर्थिक विकास की सराहना की. तीनों नेताओं ने संपर्क, सतत विकास, आतंकवाद निरोध और समुद्री एवं साइबर सुरक्षा जैसे वैश्विक एवं बहुपक्षीय हितों के सभी बड़े मुद्दों पर तीनों देशों के बीच सहयोग के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने हिंद - प्रशांत क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय कानून एवं सभी मतभेदों के शांतिपूर्ण हल पर आधारित मुक्त, खुला, समग्र और नियम आधारित व्यवस्था की ओर आगे बढ़ने पर अपने विचार साझा किए. मोदी, ट्रंप और आबे बहुपक्षीय सम्मेलनों में त्रिपक्षीय प्रारूप में बैठक करने के महत्व पर भी सहमत हुए.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं