विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2015

जी20 : ओबामा ने पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के आर्थिक विकास की सराहना की

जी20 : ओबामा ने पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के आर्थिक विकास की सराहना की
अंताल्या: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के आर्थिक विकास और अक्षय ऊर्जा पर देश के जोर देने की सराहना की।

जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन सत्र में ओबामा ने कहा कि मोदी सरकार की अक्षय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाने की महत्वाकांक्षी योजना में पर्यावरण को लेकर चिंता एवं अक्षय ऊर्जा में नए निवेश के जरिए वैश्विक विकास को और बढ़ाने की बात शामिल है।

इस दौरान उपस्थित एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ओबामा ने कहा कि इससे रोजगार सृजन की संभावना है। अधिकारी के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति ने मोदी के नेतृत्व में भारत के आर्थिक विकास की सराहना की।

इस मौके पर मोदी ने कहा कि जलवायु बदलाव से निपटने की जरूरत पर वैश्विक सहमति है। उन्होंने कहा, 'स्थिर दीर्घकालिक वैश्विक आर्थिक विकास के लिए न केवल पूंजी प्रवाह बल्कि श्रमिक बल की आवाजाही और दक्षता के आदान-प्रदान को सुविधा प्रदान करने की भी जरूरत है।'

मोदी ने यह भी कहा कि भारत का आर्थिक विकास इस साल 7.5 प्रतिशत रहने की संभावना है और अगले साल आठ प्रतिशत से अधिक की विकास दर हासिल करने का लक्ष्य है।

उन्होंने कहा, 'वित्तीय समावेश सहित समावेशी विकास, लक्षित वर्ष के जरिए बुनियादी जरूरतों तक सार्वभौम पहुंच, मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया, औद्योगिक परिपथ और स्मार्ट सिटी जैसे हमारे कार्यक्रमों से भारत में विकास एवं रोजगार बढ़ेगा।' मोदी ने कहा कि यह वैश्विक अर्थव्यवस्था की मजबूती का स्रोत बनेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, राष्ट्रपति बराक ओबामा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत, अक्षय ऊर्जा, जी20, G20, Barack Obama, Economic Growth, Renewable Energy, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com