विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2011

फुकुशिमा संयंत्र के इलाकों में आवाजाही पर प्रतिबंध

तोक्यो/फुकुशिमा: भूकंप और सुनामी के बाद क्षतिग्रस्त हुए फुकुशिमा स्थित परमाणु संयंत्र के संकट से निकट भविष्य में निजात नहीं मिलने की आशंका देखते हुए जापान ने गुरुवार को कहा कि वह इस संयंत्र के आसपास के 20 किलोमीटर के दायरे में लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाएगा। दूसरी तरफ देश के प्रधानमंत्री नाओतो कान ने वादा किया है कि जो लोग इस त्रासदी में बर्बाद हो गए हैं उनकी सहायता और पुनर्वास के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा। अधिकारिक रूप से पहली बार इस संयंत्र के आसपास के इलाकों में जो प्रतिबंध लगाया जाएगा उसके अंतर्गत नौ नगरपालिका के तकरीबन 27 हजार मकान आएंगे। मुख्य सचिव युकियो अदानो ने कहा कि इस प्रतिबंध का मुख्य मकसद स्थानीय निवासियों की सुरक्षा और उनके स्वास्थ्य का बचाव करना है क्योंकि कुछ लोग रेडियोधर्मी विकिरण से बचाव के पर्याप्त साधनों के बिना ही क्षेत्र में लौट रहे हैं। जापान के राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके ने कहा कि गुरुवार मध्यरात्रि से जो भी इस प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसेगा उसपर जुर्माना लगाया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फुकुशिमा, परमाणु, Fukushima, Nuke