विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2016

ब्रिक्स नेताओं के साथ सार्थक चर्चा हुई : चीन में पीएम नरेंद्र मोदी

ब्रिक्स नेताओं के साथ सार्थक चर्चा हुई : चीन में पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी चीन में ब्रिक्स देशों से मिले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि ब्रिक्स देशों से संबंधित मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई. मोदी ने ट्वीट कर कहा, "ब्रिक्स नेताओं के साथ सार्थक बातचीत हुई. अगले महीने गोवा में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए उन्हें आमंत्रित किया."

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक भी हुई.

मोदी ने ट्वीट कर कहा, "प्रधानमंत्री टर्नबुल से मिलकर खुश हूं. हमने भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों के विभिन्न पहलुओं और उसे मजबूत बनाने के तरीके पर चर्चा की." एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ मुलाकात अच्छी रही."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ब्रिक्स, Narendra Modi, BRICS, G20, जी20