विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2015

अपने आठ नवजात बच्चों की हत्या करने वाली महिला के खिलाफ सुनवायी शुरू

अपने आठ नवजात बच्चों की हत्या करने वाली महिला के खिलाफ सुनवायी शुरू
प्रतीकात्मक तस्वीर
पेरिस: अपने आठ नवजात बच्चों की दम घोंट कर हत्या करने वाली फ्रांसिसी महिला के खिलाफ सुनवायी शुरू हो गई। महिला ने जांच के दौरान अधिकारियों को बताया था कि उसे शक था कि सभी बच्चे उसके अपने पिता के साथ बनाए गए संबंधों का नतीजा हैं।

आधुनिक फ्रांसिसी इतिहास में नवजात शिशुओं की हत्या के सबसे भयावह कांड का खुलासा 2010 में हुआ था, जब महिला के गार्डन से बच्चों के शव मिले थे।

51 साल साल की डॉमिनिक कोर्तेज के खिलाफ उत्तरी शहर दोउआई में नवजातों की हत्या के मामले की सुनवाई शुरू हुई। दोषी पाए जाने पर उसे उम्रकैद की सजा हो सकती है।

दो बेटियों की मां कोर्तेज ने जांच अधिकारियों को बताया कि करीब एक दशक में वह आठ बार गर्भवती हुई, बच्चों को जन्म दिया और फिर उनकी हत्या कर दी। कोर्तेज के मोटापे की वजह से उसके पति और बच्चों को उसकी गर्भावस्था के बारे में कभी शक नहीं हुआ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फ्रांस, नवजात बच्चों की हत्या, डॉमिनिक कोर्तेज, France, Dominic Cortez