विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2018

सीरिया ने अगर लक्ष्मण रेखा पार की, तो इसका जवाब दिया जाएगा : फ्रांस

सरकार के प्रवक्ता बेंजामिन ग्रिवॉक्स ने यूरोप 1 रेडियो से कहा, ‘अगर लक्ष्मण रेखा पार की गई है तो इसका जवाब दिया जाएगा.’

सीरिया ने अगर लक्ष्मण रेखा पार की, तो इसका जवाब दिया जाएगा : फ्रांस
इमैनुएल मैक्रों (फाइल फोटो)
पेरिस: फ्रांस ने मंगलवार को कहा कि अगर यह साबित हुआ कि सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में हाल ही में हुए संदिग्ध क्लोरीन गैस हमले के पीछे राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार जिम्मेदार है जो वह सीरिया पर पलटवार करेगा. सरकार के प्रवक्ता बेंजामिन ग्रिवॉक्स ने यूरोप 1 रेडियो से कहा, ‘अगर लक्ष्मण रेखा पार की गई है तो इसका जवाब दिया जाएगा.’ उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा साझा की गई खुफिया सूचना में ‘सैद्धांतिक रूप से रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की पुष्टि की गई है.’

यह भी पढ़ें : नागरिकों के बीच आपसी संपर्क बढ़ाने की दिशा में साथ काम करेंगे भारत और फ्रांस : राजदूत अलेक्जेंडर जेग्लर

फ्रांस लगातार यह चेतावनी दे रहा है कि सीरिया में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल का सबूत ‘लक्ष्मण रेखा ’ है जो सीरियाई सरकार की सेनाओं पर हमले करने के लिए फ्रांस को मजबूर करेगा. 

VIDEO : भारत दौरे पर फ्रेंच राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com