विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2015

फ्रांस ने पुतिन से कहा, रूस इस्लामिक स्टेट तक ही सीमित रखे अपने हवाई हमले

फ्रांस ने पुतिन से कहा, रूस इस्लामिक स्टेट तक ही सीमित रखे अपने हवाई हमले
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
पेरिस: रूस के लड़ाकू विमानों द्वारा तीसरे दिन भी सीरिया में बम गिराए जाने के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से कहा है कि मॉस्को को अपने हवाई हमले इस्लामिक स्टेट तक सीमित रखने चाहिए तथा दमिश्क सरकार का विरोध कर रहे अन्य विद्रोहियों को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए।

ओलांद ने कल यूक्रेन पर पश्चिमी चिंताओं के समाधान के लिए हुई बैठक में पुतिन से यह बात कही। पेरिस में हुई इस बैठक में पुतिन की मुलाकात ओलांद, यूक्रेन के राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से हुई।

फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने पुतिन से कहा कि तीन दिनों में सीरिया में रूसी हमलों में से केवल एक में इस्लामिक स्टेट को निशाना बनाया गया है। अन्य हमले विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इलाकों पर हुए हैं।

ओलांद ने संवाददाताओं से कहा, 'रूस हमेशा से सीरिया में शामिल रहा है। शुरूआत से ही, रूस बशर अल असद का समर्थन करता रहा है और उन्हें हथियार उपलब्ध कराता रहा है, लेकिन मैंने पुतिन से कहा कि हमले सिर्फ इस्लामिक स्टेट तक सीमित रहने चाहिए।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फ्रांस, राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद, रूस, व्‍लादिमीर पुतिन, इस्‍लामिक स्‍टेट, हवाई हमले, France, Francois Hollande, Russia, Vladimir Putin, Islamic State, Air Strike
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com