
नेपाल में 25 अप्रैल को आए भूकंप की फाइल फोटो
काठमांडू:
नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के एक महीने बाद आज भूकंप के चार हल्के झटके महसूस किए गए। एक माह पूर्व आए भूकंप में करीब 9000 लोगों की मौत हो गई थी।
नेपाल की राजधानी काठमांडो में स्थानीय समयानुसार सुबह 5 बजकर 29 मिनट पर 4.0 तीव्रता का झटका महसूस किया गया।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनएससी) ने बताया कि इसके अलावा दोलखा जिले में 4.2 तीव्रता का झटका महसूस किया गया। दोलखा काठमांडो के पूर्वोत्तर में स्थित उन इलाकों में से एक है जो 25 अप्रैल को आए भूकंप के कारण तबाह हो गए हैं।
एनएससी के अनुसार, इससे पहले तड़के 3 बजकर सात मिनट और 3 बजकर 40 मिनट पर 4.0 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए जिनका केंद्र गोरखा- धादिंग था।
25 अप्रैल के बाद से देश में चार या इससे अधिक तीव्रता वाले भूकंप बाद के 280 से अधिक झटके महसूस किए गए हैं। नेपाल में 25 अप्रैल को 7.9 तीव्रता और इसके बाद 12 मई को 7.3 तीव्रता के भूकंप आए थे। देश में आए विनाशकारी भूकंप के कारण 9000 लोगों की मौत हो गई है और 21000 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
नेपाल की राजधानी काठमांडो में स्थानीय समयानुसार सुबह 5 बजकर 29 मिनट पर 4.0 तीव्रता का झटका महसूस किया गया।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनएससी) ने बताया कि इसके अलावा दोलखा जिले में 4.2 तीव्रता का झटका महसूस किया गया। दोलखा काठमांडो के पूर्वोत्तर में स्थित उन इलाकों में से एक है जो 25 अप्रैल को आए भूकंप के कारण तबाह हो गए हैं।
एनएससी के अनुसार, इससे पहले तड़के 3 बजकर सात मिनट और 3 बजकर 40 मिनट पर 4.0 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए जिनका केंद्र गोरखा- धादिंग था।
25 अप्रैल के बाद से देश में चार या इससे अधिक तीव्रता वाले भूकंप बाद के 280 से अधिक झटके महसूस किए गए हैं। नेपाल में 25 अप्रैल को 7.9 तीव्रता और इसके बाद 12 मई को 7.3 तीव्रता के भूकंप आए थे। देश में आए विनाशकारी भूकंप के कारण 9000 लोगों की मौत हो गई है और 21000 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं