विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2012

वियतनाम : बम से खेलने वाले चार बच्चों की मौत

वियतनाम में युद्ध के समय के बम के साथ खेल रहे चार बच्चों की बम फट जाने से मौत हो गई। समाचार एजेंसी ईएफई के मुताबिक, यह दुर्घटना रविवार को विन्ह लांग प्रांत में हुई।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हनोई: वियतनाम में युद्ध के समय के बम के साथ खेल रहे चार बच्चों की बम फट जाने से मौत हो गई। समाचार एजेंसी ईएफई के मुताबिक, यह दुर्घटना रविवार को विन्ह लांग प्रांत में हुई। वुंग लीम जिले के पुलिस विभाग ने बताया कि बम अचानक फट जाने से चार साल की एक बच्ची सहित छह और एक साल के दो बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि छह साल के एक अन्य बच्चे ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।

इस घटना में दो वयस्क नागरिक गम्भीर रूप से जल गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फ्रांस और अमेरिका के साथ हुए युद्धों के समय वियतनाम के कम्युनिस्टों ने इसी इलाके में डेरा डाला था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Vietnam, Four Kids Dead In Vietnam, वियतनाम, वियतनाम में चार बच्चों की मौत, Kids Playing With Bomb
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com