विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2014

काबुल के होटल में हमला, चार विदेशियों समेत नौ मरे

काबुल:

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक होटल में हुए तालिबान आतंकवादियों के हमले में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में चार आतंकवादी भी मारे गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अफगान सुरक्षा सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि हमला गुरुवार रात सेरेना होटल में हुआ, जिसमें चार आतंकवादियों के अतिरिक्त नौ लोग मारे गए। हमले में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

सूत्रों के अनुसार, हमले में मारे गए नौ लोगों में से चार महिलाएं हैं, जिनमें से दो विदेशी हैं।

इससे पहले की रिपोर्ट में केवल चार आतंकवादियों के मारे जाने और तीन अन्य लोगों के घायल होने की बात कही गई थी।

आंतरिक मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता सिद्दीक सिद्दिकी ने बताया कि चार लोग शाम करीब छह बजे राष्ट्रपति भवन के पास स्थित सेरेना होटल में पहुंचे। ऐसा लग रहा था कि वे रात के भोजन के लिए यहां आए हुए हैं। लेकिन उन्होंने अपनी जुराबों में पिस्तौल छिपा रखे थे। हमलावरों ने रात करीब नौ बजे ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तालिबान का हमला, काबुल का होटल, सेरेना होटल, अफगानिस्तान, Hamid Karzai, Kabul Attack, Kabul Hotel, Serena Hotel, Taliban
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com