विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2013

‘अमेरिकन स्निपर’ के लेखक की पूर्व मरीन ने हत्या की

‘अमेरिकन स्निपर’ के लेखक की पूर्व मरीन ने हत्या की
ह्यूस्टन: अमेरिका में नेवी सील के साथ काम कर चुके क्रिस काइले एक संघर्ष में मारे गए हैं।

बहुचर्चित पुस्तक ‘अमेरिकी स्निपर’ के लेखक 38 साल के काइले की हत्या शनिवार को टेक्सास के रफ क्रीक लॉज में की गई।

स्थानीय मीडिया के अनुसार एरथ काउंटी के पुलिस अधिकारी टॉमी ब्रायंट ने काइले के मारे जाने की पुष्टि की।

काइले के साथ पूर्व मरीन एडी रे राउथ का विवाद हो गया। इसी विवाद में मानसिक बीमारी का उपचार करा चुके राउथ ने काइले की गोली मारकर हत्या कर दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Former US Navy Seal, Sniper, Chris Kyle, अमेरिकन स्निपर, लेखक, पूर्व मरीन, हत्या