
लिली:
फ्रांस की एक अदालत ने शुक्रवार को आईएमएफ के पूर्व प्रमुख डोमिनिक स्ट्रॉस-कान को देह व्यापार के गिरोह से संबंधित होने के आरोपों से बरी कर दिया।
इस 66 साल के अर्थशास्त्री ने सिर झुकाकर अदालत के फैसले को कुबूल किया। इस बहुचर्चित मामले की सुनवाई के दौरान स्ट्रॉस-कान के यौन जीवन के कई पहलू भी सार्वजनिक हुए।
देह व्यापार के गिरोह से संबंधित आरोपों में उनकी रिहाई से किसी को हैरानी नहीं हुई, क्योंकि इसी साल फरवरी में तीन सप्ताह की सुनवाई के आखिर में अभियोजन पक्ष ने कहा था कि आईएमएफ के पूर्व प्रमुख को छोड़ दिया जाए, क्योंकि सबूत की कमी है।
आईएमएफ का प्रमुख रहते हुए स्ट्रॉस-कान को फ्रांस में राष्ट्रपति पद के प्रबल के उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा था। परंतु साल 2011 में उनकी इस उम्मीद को उस वक्त करारा झटका लगा जब उन पर न्यूयॉर्क की होटल की एक सहायिका के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा।
यौन उत्पीड़न का यह मामला लंबा नहीं चला और मामले को अदालत से बाहर हल कर लिया गया। इसके बाद फ्रांस में देह व्यापार गिरोह में उनका नाम आया।
इस 66 साल के अर्थशास्त्री ने सिर झुकाकर अदालत के फैसले को कुबूल किया। इस बहुचर्चित मामले की सुनवाई के दौरान स्ट्रॉस-कान के यौन जीवन के कई पहलू भी सार्वजनिक हुए।
देह व्यापार के गिरोह से संबंधित आरोपों में उनकी रिहाई से किसी को हैरानी नहीं हुई, क्योंकि इसी साल फरवरी में तीन सप्ताह की सुनवाई के आखिर में अभियोजन पक्ष ने कहा था कि आईएमएफ के पूर्व प्रमुख को छोड़ दिया जाए, क्योंकि सबूत की कमी है।
आईएमएफ का प्रमुख रहते हुए स्ट्रॉस-कान को फ्रांस में राष्ट्रपति पद के प्रबल के उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा था। परंतु साल 2011 में उनकी इस उम्मीद को उस वक्त करारा झटका लगा जब उन पर न्यूयॉर्क की होटल की एक सहायिका के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा।
यौन उत्पीड़न का यह मामला लंबा नहीं चला और मामले को अदालत से बाहर हल कर लिया गया। इसके बाद फ्रांस में देह व्यापार गिरोह में उनका नाम आया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं