विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2013

फोर्ब्स की 50 शीर्ष एशियाई महिला उद्यमियों में 8 भारतीय

फोर्ब्स की 50 शीर्ष एशियाई महिला उद्यमियों में 8 भारतीय
वाशिंगटन: फोर्ब्स की एशिया की शीर्ष 50 महिला कारोबारियों सूची में मीडिया घराने की संचालिका शोभना भरतिया, होटल कारोबारी प्रिया पॉल और बैंकर चंदा कोचर समेत आठ ऐसी भारतीय महिलाएं शामिल हैं जिन्होंने दुनिया के इस अत्यंत गतिशील क्षेत्र में अपने कारोबारी प्रदर्शन से मंच पर जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है।

अमेरिकी व्यापारिक पत्रिका ने कहा है कि इन महिलाओं ने चीन की मंदी, कमजोर अमेरिकी सुधार और यूरोप के मुद्रा संघ की चिंता के बावजूद अधिक लाभ कमाने में कामयाब रही हैं। सूची में शामिल 50 महिलाओं को चुनौतीपूर्ण आर्थिक हालात के बावजूद अपने व्यापारिक क्षेत्र में सक्रियता के आधार पर चयन किया गया है।

सूची में शमिल भारतीय होटल कारोबारी प्रिया पॉल ने अपने पिता की हत्या के बाद कारोबार संभाला और नए होटलों की श्रृंखला खड़ी की।

सूची में शामिल अन्य महिलाओं में एचटी मीडिया की चेयरमैन एवं एडिटोरियल डायरेक्टर 56 वर्षीया शोभना भरतिया, आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंधनिदेशक एवं सीईओ 51 वर्षीया चंदा कोचर, बायोकॉन इंडिया की संस्थापक, चेयरमैन एवं प्रबंधनिदेशक 59 वर्षीया किरण मजूमदार-शॉ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की संयुक्त निदेशिका 49 वर्षीया चित्रा रामकृष्णा, मल्टीपल्स अल्टरनेट एस्सेट मैनेजमेंट इंडिया की संस्थापक, प्रबंधनिदेशक एवं सीईओ 51 वर्षीया रेनुका रामनाथ, अपोलो अस्पताल की समूह प्रबंध निदेशक 55 वर्षीया प्रीता रेड्डी और एक्सिस बैंक इंडिया की सीईओ एवं प्रबंध निदेशक 54 वर्षीया शिखा शर्मा शामिल हैं।

सूची में 16 महिलाओं के साथ चीन का दबदबा है तो उसके बाद हांगकांग और भारत आठ-आठ महिला हस्तियों के साथ बराबरी पर हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फोर्ब्स, ताकतवर महिला, भारतीय महिला, अमेरिका, Forbes, Powerful Woman, Indian Women
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com