मिस कोहिमा ब्यूटी पेजेंट (Miss Kohima pageant) के दौरान इस प्रतियोगिता में शामिल हुई कंटेस्टेंट से एक सवाल पूछा गया. सवाल पीएम मोदी (PM Modi) से जुड़ा था. कंटेस्टेंट लड़की से पूछा गया 'अगर पीएम मोदी तुम्हें इन्वाइट करें तो तुम उनसे क्या कहोगी?' इसके जवाब में लड़की ने कहा, 'अगर मुझे भारत के प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने चैट के लिए बुलाया तो मैं उनसे बोलूंगी कि गायों से ज्यादा महिलाओं पर ध्यान दें.' कंटेस्टेंट का ये जवाब सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे. आप खुद ही देखिए ये वीडियो...
Miss Kohima 2019 beauty pageant:
— (@JimDaiez) October 15, 2019
"If PM of our country Modi invites you to chat with him, what would you say?"#MissKohima #NarendraModi pic.twitter.com/sQKZn29WHO#MissKohima
कोहिमा नागालैंड की राजधानी है. वहां 5 अक्टूबर को मिस कोहिमा ब्यूटी पेजेंट का प्रोग्राम चल रहा था. इस प्रोग्राम में सवाल-जवाब के राउंड में एक जज ने कंटेस्टेंट Vikuonuo Sachu से पीएम मोदी से जुड़ा सवाल पूछा, जिसका जवाब अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. नागालैंड पोस्ट के मुताबिक, Vikuonuo Sachu इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में दूसरी रनर-अप रहीं, वह 18 साल की स्टूडेंट हैं. वहीं, 23 साल की Khrienuo Liezietsu के सिर पर मिस कोहिमा 2019 का ताज सजा.
आपको बता दें, सितंबर में नेशनल एनिमल डिसीज़ कंट्रोल प्रोग्राम में पीएम मोदी ने कहा था कि कुछ लोग 'गाय' और 'ओम' सुनकर हैरान रह जाते हैं उनको लगता है वो 16वीं शताब्दी में चले गए हैं.
गाय से जुड़े इसी भाषण पर Vikuonuo Sachu ने अपनी प्रतिक्रिया दी.
दुनिया से जुड़ी और भी खबरें...
Nusrat Jahan ने अपनी फोटो डाल साथी सांसद से पूछा- 'मैं कैसी लग रही हूं' लोग बोले- 'पहले आप...'
Karwa Chauth पर भारती सिंह के पति ने कहा- 'व्रत रखो और...' मिला ऐसा रिएक्शन, देखें TikTok Video
आपकी मां ही नहीं अमृता सिंह भी बेटी सारा अली खान को लगाती हैं काला टीका, Photo हुई वायरल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं