विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2012

फ्लोरिडा में गिरफ्तार किया गया डायनासोर कंकाल का तस्कर

न्यूयॉर्क: अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत में सात करोड़ साल पुराने एक डायनासोर के कंकाल की तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि एरिक प्रोकोपी नाम के इस व्यक्ति पर अवैध सामान की तस्करी की साजिश रचने, अमेरिका में तस्करी करने और चोरी के समान बेचने के आरोप लगाए गए हैं। इन तीनों मामलों में उसे क्रमश: 5, 20 और 10 साल कैद की सजा हो सकती है।

प्रोकोपी ने इस साल मई में इस कंकाल को न्यूयॉर्क में एक नीलामी के दौरान बेचने की कोशिश की, लेकिन मंगोलिया की सरकार ने दावा किया कि यह कंकाल अवैध तौर पर उसके यहां से लाए गए हैं और इसे बेचा नहीं जा सकता। हालांकि प्रोकोपी ने इन आरोपों का खंडन किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Dinosaur Fossils, Smuggling, Tyrannosaurus Skeleton, तस्करी, डायनासोर का कंकाल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com