विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2013

तूफान के उत्तर पूर्व जाने की वजह से तमाम फ्लाइट और ट्रेनें रद्द

न्यूयार्क: अमेरिका में ठंड में अटलांटिक तट से गुरुवार को उठे तूफान के उत्तर पूर्व में जाने की वजह से तमाम फ्लाइट और ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। बता जा रहा है कि करीब 3400 फ्लाइट्स रद्द की गई हैं।

न्यूयॉर्क सिटी में स्थानीय निकाल के अधिकारियों ने इस सदी के सर्वाधिक भारी बर्फबारी की चेतावनी के मद्देनजर सभी तैयारियां आरंभ कर दी है। उत्तर पूर्व के तमाम शहरों में भारी बर्फबारी की चेतावनी दी गई है।

शुक्रवार रात से तमाम एयरलाइंस ने न्यूयॉर्क और बॉस्टन हवाई अड्डों से अपनी तमाम उड़ानों को रद्द करने का फैसला किया है। हजारों की संख्या में कर्मियों को बर्फ हटाने के अभियान के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

मौसम विभाग का कहना है कि करीब 18 इंच तक बर्फ जमने के आसार हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, बर्फबारी, तूफान, एयरपोर्ट, ट्रेन, US, Snowfall, Airport, Train
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com