विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2016

पाकिस्तान ने कम ऊंचाई पर उड़ने वाले विमानों पर लगाई रोक, यूरोप और अरब देशों की उड़ानों में देरी

पाकिस्तान ने कम ऊंचाई पर उड़ने वाले विमानों पर लगाई रोक, यूरोप और अरब देशों की उड़ानों में देरी
नई दिल्ली: सीमा पार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारत द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने अप्रत्यक्ष रूप से भारत को निशाना बनाने का प्रयास किया है. पाकिस्तान ने अपने पूरे हवाई क्षेत्र में नीचे उड़ने वाली विदेशी वाणिज्यिक विमानों के उड़ान पर रोक लगा दी है. इस प्रतिबंध के कारण पूर्वी/और अरब देशों की तरफ जाने वाली उन उड़ानों में देरी हो सकती है जो पाकिस्तान के हवाई मार्ग से गुजरती हैं.  

पाकिस्तान विमानन प्राधिकरण द्वारा जारी नोट में अब लाहौर से 29 हजार फीट से नीचे उड़ने वाली सभी उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है. "परिचालन कारणों" का हवाला देते हुए लाहौर में 31 अक्टूबर तक का लंबा प्रतिबंध लगाया गया है. इससे पहले, पिछले सोमवार को पाकिस्तान ने कराची के हवाई मार्ग में 33 हजार फीट से नीचे उड़ने वाली उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आकाश में नीचे विमानों पर रोक लगाने के पीछे वजह ये हो सकती है कि पाकिस्तानी मिलिट्री जेट इस दौरान हवा में एक्सरसाइज करें. डीजीसीए के एक पूर्व अधिकारी ने कहा कि इससे हमारी उड़ानों में विलंब होगा और हमें लंबा और सुरक्षित रूट चुनना होगा.

गौरतलब है कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स भारत और पाकिस्तान के बीच उड़ती है. इसके अलावा कोई अन्य सेवा दोनों देशों के बीच संचालित नहीं है लेकिन ज्यादातर भारतीय विमान पाकिस्तान होकर ही पश्चिमी और गल्फ देशों में जाते हैं.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सर्जिकल स्ट्राइक, डीजीसीए, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स, सर्जिकल हमला, पाकिस्तान विमानन प्राधिकरण, लाहौर हवाई रूट, Surgical Strikes, Surgical Strikes Across Line Of Control, Surgical Strikes Across LoC, Airspace, DGCA Official, Pakistan International Airlines, NOTAM
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com