विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2015

बम की धमकी के बाद जर्मनी के विमान को हंगरी में उतारा गया

बम की धमकी के बाद जर्मनी के विमान को हंगरी में उतारा गया
प्रतीकात्मक चित्र
बुडापेस्ट: मिस्र जा रहे जर्मनी के एक यात्री विमान को बम की धमकी के बाद हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में उतारा गया। वेबसाइट 'एयरपोर्टल डॉट हू' ने खबर दी है कि बेलग्रेड तक पहुंचने के बाद विमान के पायलटों ने एयरबस ए321-211 को वापस मोड़ने का फैसला किया। फिर इसे बुडापेस्ट में सुरक्षित उतारा गया।

विमान मिस्र के हुरगादा जा रहा था। इसमें 130 यात्री सवार थे। पुलिस प्रवक्ता विक्टोरिया सिसजर कोवाक्स ने कहा, हवाई अड्डे पर विमान की जांच की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जर्मनी, बम की धमकी, हंगरी, बुडापेस्ट, Germany, Bomb Threat, Budapest
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com