विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2015

अमेरिका में 5 साल के बच्चे ने छोटे भाई को मारी गोली

न्यूयॉर्क:

अमेरिका के मिसौरी में एक पांच वर्षीय बच्चे ने दुर्घटनावश अपने नौ महीने के भाई पर गोली चला दी, जिससे शिशु की मौत हो गई। मीडिया ने बुधवार को घटना की जानकारी दी। बच्चे ने बिस्तर पर पड़े बंदूक से अनजाने में भाई पर गोली चला दी।

सीएनएन के मुताबिक एक महिला ने पुलिस को सूचित किया कि उसके पांच साल के बेटे ने छोटे भाई पर पेंटबॉल गन से गोली चला दी है। शेरिफ डेरेन व्हाइट ने कहा, 'वह पेंटबॉल गन नहीं थी। वह एक पॉइंट 22 कैलिबर मैगनम रिवाल्वर थी।'

अधिकारी घटना की छानबीन कर रहे हैं। नोडावे काउंटी के शेरिफ ने कहा, 'घटना गुमराह करने वाली नहीं लगती है, ऐसा लगता है कि दुर्घटनावश यह घटना घटी है।'

अधिकारियों ने बताया कि रिवाल्वर बच्चे की मां की नहीं, बल्कि उनके किसी रिश्तेदार की है। पुलिस रिवाल्वर के मालिक के बारे में पता लगा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, मिसौरी, हत्यारा बच्चा, दुर्घटना, America, Missouri, Accident, Killer Child
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com