विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2012

पांच 'चालाक' चिंपैजी चिड़ियाघर से हुए फरार, वापस लौटे

लंदन: जर्मनी के एक चिड़ियाघर से पांच चालाक चिंपैंजी फरार हो गए। उन्होंने परिसर को पार करने के लिए बकायदा पेड़ों की शाखाओं से बनी सीढ़ियों का इस्तेमाल किया।

दीवार फांदने के बाद ये जानवर चिड़ियाघर आने वाले 2,500 दर्शकों में शामिल हो गए।

एक खबर में बताया गया कि एक ओर जहां चिपैंजी दीवार की दूसरी ओर की दुनिया का लुत्फ लेकर खुश थे वहीं दूसरी ओर चिड़ियाघर को खाली कराने के लिए कर्मियों के प्रयास में पांच साल की एक बच्ची और एक बुजुर्ग घायल हो गए।

बुधवार को हुई इस घटना में जानवरों पर काबू पाने के लिए 27 पुलिस वाहनों को भेजा गया। चिपैंजियों का दल आजादी का आनंद उठाने के बाद अपने आशियाने में खुद ही वापस आ गया।

घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चिंपैंजी, Cinpaji, फरार, Escaped, Zoo, चि़ड़ियाघर