विज्ञापन
This Article is From May 24, 2015

अफगानिस्तान में आतंकी हमला, 5 पुलिसकर्मियों की मौत

काबुल: अफगानिस्तान के हेल्मंड प्रांत में तालिबान आतंकवादियों ने सुरक्षा चौकियों पर हमला कर दिया। इस हमले में पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।

समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' ने एक सुरक्षा अधिकारी के हवाले से बताया कि "आतंकवादियों ने शनिवार रात सांगिन जिले में पुलिस चौकियों पर हमला कर दिया। सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और कई आतंकवादी भी मारे गए।"

हमले के दौरान आठ पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को हेल्मंड प्रांत के लश्कर गाह में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारे गए पुलिसकर्मियों में एक वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल है। मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों की संख्या के बारे में हालांकि अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, अफगानिस्तान आतंकी हमला, तालिबान, Afghanistan, Terror Attack, Taliban