विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2015

अमेरिका में गोलीबारी में बंदूकधारी समेत पांच की मौत

अमेरिका में गोलीबारी में बंदूकधारी समेत पांच की मौत
प्रतीकात्मक चित्र
डगलसविले (अमेरिका):

उपनगरीय अटलांटा में गोलीबारी में बंदूकधारी समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई और दो बच्चे घायल हो गए।

डगलस काउंटी के शेरिफ लेफ्टिनेंट जी डेनियल ने कहा कि स्थानीय समयानुसार दोपहर तीन बजे पुलिस को आई कॉल के बाद अधिकारी पश्चिमी अटलांटा स्थित दो मंजिला मकानों के इस उपखंड में पहुंचे।

डेनियल ने कहा कि एक व्यक्ति एक घर में घुसा और अपनी पूर्व पत्नी और बच्चों को गोली मार दी। पुलिस पीड़ितों की पहचान और उनके संबंधों की पुष्टि की कोशिश में लगी थी। डेनियल ने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि वह अपने बंदूक के वार के ही चलते मारा गया। बंदूकधारी का नाम अभी उजागर नहीं किया गया है।

डेनियल ने कहा कि उन्हें यह पता नहीं है कि इस दंपति में तलाक कब हुआ था या क्या इस परिवार ने पहले कभी पुलिस से संपक किया था? डेनियल ने कहा, मैं 20 वर्षों तक कानून प्रवर्तन के क्षेत्र में रहा हूं और यह मेरे द्वारा देखा गया अब तक का सबसे खराब मामला है। डेनियल ने कहा कि पड़ोसियों ने गोलीबारी को सुना या देखा और बचावकर्मियों के पहुंचने से पहले मदद करने के लिए बाहर आए।

ऐसा माना जा रहा है कि कुछ पीड़ितों को आवास के भीतर गोली मारी गई, जबकि बाकियों को बाहर गोली मारी गई। जांचकर्ताओं ने संदिग्ध या पीड़ितों के नाम जारी नहीं किए हैं, क्योंकि उनके परिवार के सदस्यों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। गोलीबारी का उद्देश्य भी तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com